Saturday, 13 September 2014

'फाइंडिंग फेनी' ने पहले दिन कमाए 5. ...




मुंबई। फिल्मकार होमी अडजानिया की अंग्रेजी भाषा की फिल्म 'फाइंडिग फेनी' ने रिलीज के पहले दिन 5.1 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म निर्माताओं को यकीन है कि वीकएंड में फिल्म और भी अच्छा व्यवसाय करेगी।


इस शुक्रवार रिलीज हुई हास्य से भरपूर फिल्म 'फाइंडिंग फेनी' में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया, दीपिका पादुकोण और अभिनेता नसीरूद्दीन शाह, पंकज कपूर और अर्जुन कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है।


यह फिल्म पांच मजेदार और बेतरतीब लोगों की यात्रा की कहानी है। फिल्म निर्माण टीम के एक सूत्र ने कहा है कि निर्माताओं को लगता है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों, समीक्षकों को पसंद आ रही है। उन्हें आशा है कि फिल्म आने वाले दिनों में और भी अच्छा व्यवसाय करेगी। आज के रिकार्ड से पता चलता है कि फिल्म देश भर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।


दिनेश विजन की फिल्म निर्माण कंपनी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी 'फाइंडिंग फेनी' के प्रस्तुतकर्ता फॉक्स स्टार स्टूडियोज हैं। कोमल नहाटा जैसे फिल्म व्यापार विश्लेषकों का मानना है कि यह एक सीमित दर्शक वर्ग की फिल्म है। हालांकि दर्शक फिल्म को मजेदार और मनोरंजक मान रहे हैं।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment