Thursday, 11 September 2014

मनमोहन ने होने दिया 2जी और कोलगेटः राय




नई दिल्ली। भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 2जी स्पेक्ट्रम तथा कोयला ब्लॉक आवंटन घोटालों की जानकारी थी और उन्होंने आगाह किए जाने के बावजूद इन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।


राय ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में दावा किया कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के बारे में डॉ. सिंह को जानकारी थी और उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कमलनाथ की चेतावनी के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह यदि चाहते तो तत्कालीन संचार मंत्री ए राजा को 2जी स्पेक्ट्रम का आवंटन करने से रोक सकते थे।


राय ने कहा कि डॉ. सिंह को कोयला ब्लॉकों के आवंटन में घोटाले की भी जानकारी थी। तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी तथा खुद उन्होंने मिलकर डॉ. सिंह को कोयला घोटाले के प्रति आगाह किया था लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment