Sunday, 7 September 2014

प्रियंका की 'मेरी कॉम' ने 2 दिन में ...




नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा अभिनीत पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरी कॉम के जीवन पर बनी फिल्म 'मेरी कॉम' ने रिलीज के दो दिनों के भीतर 17.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म की सफलता ने हिंदी फिल्मों में हीरो के चलन को लगभग तोड़ दिया है। अब साबित हो गया है कि पटकथा में दम हो तो महिलाओं पर आधिरित फिल्में भी कमाल की सफलता हासिल कर सकती हैं।


'मेरी कॉम' को शुक्रवार को देश भर के 1800 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में प्रियंका के अभिनय का ही कमाल है कि उमंग कुमार की यह फिल्म सफलता के नए आयाम लिख रही है। जीवनी पर आधारित फिल्मों में कई तरह से विषय में बदलाव किया जा सकता है लेकिन उमंग ने फिल्म को मेरी कॉम के असल जीवन से ही जोड़े रखने का प्रयास किया है।


प्रियंका फिल्म की इस सफलता पर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने ट्वीटर पर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है। इस फिल्म को कुछ आलोचकों ने नकार दिया था।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment