नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को और पंद्रह दिन तिहाड़ जेल के गेस्ट हाउस में रहने की इजाजत दे दी है। सहारा ने कोर्ट से ये मोहलत मांगी थी ताकि वो अपने होटल बेचने की प्रक्रिया को पूरा कर सके। गौरतलब है कि निवेशकों का पैसा न चुकाने के मामले में सुब्रत रॉय मार्च से तिहाड़ जेल में बंद हैं। फिलहाल पैसे चुकाने के लिए सुब्रत राय विदेश में अपने 3 होटलों को बेचने की डील कर रहे हैं।
पिछले एक महीने से सुब्रत राय खरीदारों से बात कर रहे हैं, लेकिन उनकी डील फाइनल नहीं हो पा रही है। इससे पहले सहारा ने 5 हजार करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं और बाकि 5 हजार करोड़ देने के लिए होटलों को बेचने की बात चल रही है।
सहारा का एक होटल लंदन में और 2 होटल न्यू यॉर्क में है जिसके लिए तिहाड़ जेल के कॉन्फ्रेंस रुम का इस्तेमाल कर सुब्रत राय खरीदारों से पिछले एक महीने से बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक बात नहीं है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को 15 दिन का और वक्त देते हुए सुब्रत राय को तिहाड़ जेल के गेस्ट हाउस में रहने की इजाजत दे दी है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment