Saturday 30 August 2014

'इकॉनमी में सुधार का श्रेय UPA को मिलना ...




नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में आये सुधार का श्रेय पूर्व की यूपीए की सरकार के समय उनके द्वारा उठाये गए कदमों को मिलना चाहिए। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए कल जारी आंकडों में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ढाई साल के उच्चस्तर 5.7 प्रतिशत पर रहा है।


चिदम्बरम ने एक जारी बयान में कहा कि अर्थव्यवस्था में जो सुधार नजर आ रहा है वह यूपीए सरकार के कदमों का नतीजा है। यूपीए सरकार के समय यह अनुमान व्यक्त किया गया था कि अर्थव्यवस्था 2014-15 की शुरुआत से फिर से पटरी पर आने लगेगी। जीडीपी आंकडों पर चिदम्बरम ने कहा कि कांग्रेस और मैं स्वाभाविक रुप से बहुत खुश हैं।


उन्होंने कहा कि जीडीपी में 5.7 प्रतिशत की बढ़त हमारी उस स्थिति को मजबूत करती है, जिसमें कहा गया था कि आर्थिक गति में आया धीमापन 2013-14 के मध्य में थम गया है और 2014-15 से अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर चल निकलेगी।


(वार्ता की जानकारी के साथ)


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment