लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिंदी फिल्म मेरीकॉम को मनोरंजन कर से मुक्त करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मेरीकॉम फिल्म महिला मुक्केबाज मेरीकॉम के जीवन पर आधारित है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया है कि इस फिल्म से प्रदेश की महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे चुनौतीपूर्ण कार्यों और पेशों को अपनाकर बेहतर सामाजिक दायित्वों के लिए प्रेरित होंगी। गौरतलब है कि हाल ही में राज्य सरकार ने मर्दानी फिंल्म को भी मनोरंजन कर से मुक्त किया था।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment