Tuesday, 19 August 2014

नई संस्था के लिए PM ने मांगी जनता की राय




नई दिल्ली। 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कहा था कि सरकार योजना आयोग को खत्म करने वाली है। और इसकी जगह कोई नई संस्था बनाई जाएगी। आज पीएम ने ट्वीट कर नई संस्था के बारे में जनता से सुझाव मांगे हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देश की जनता प्रस्तावित नई संस्था के बारे में सुझाव भेजे।


इसके लिए सरकार ने विशेष 'ओपन फोरम' शुरू किया है। मोदी ने ट्विटर पर कहा, है कि योजना आयोग का स्थान लेने वाली संस्था की रूपरेखा के लिए आपके सुझावों का स्वागत करता हूं। नई संस्था के लिए दिए जाने वाले सुझावों के लिए मेरी सरकार की ओर से 'ओपन फोरम' शुरू किया गया है।


उन्होंने ट्विटर पर फोरम से संबंधित वेबसाइट 'माईगॉव डॉट एनआईसी डॉट इन' भी साझा किया है।


प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में 64 साल पुराने योजना आयोग के स्थान पर नई संस्था गठित किए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, कि हम प्रस्तावित संस्था को इस रूप में देख रहे हैं कि यह 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाओं को पूरा करे और राज्य की भागीदारी बढ़ाए।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment