Sunday, 31 August 2014

अमेरिकी ओपन: सानिया, पेस अगले दौर में ...




न्यूयार्क। भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के महिला युगल और मिश्रित युगल वर्ग के अपने मैच जीत अगले दौर में प्रवेश कर गईं। वहीं, लिएंडर पेस भी जिम्बॉब्वे की अपनी जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। महिला युगल के दूसरे दौर के मैच में तीसरी वरीय सानिया और कारा की जोड़ी ने फ्रांस की कारोलिने गार्सिया और रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कु को 6-1, 6-2 से हराया। तीसरे दौर में सानिया-कारा की जोड़ी अब सर्बिया की जेलेना जानकोविक और चेक गणराज्य की क्लारा कूकालोवा की जोड़ी से खेलेगी।


सानिया की जीत का सिलसिला मिश्रित युगल वर्ग में जारी रहा। सानिया और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस की पहली वरीय जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की कासे डेलाक्वा और ब्रिटेन के जामी मरे को सीधे सेटो में 6-2, 7-6 (8) से हराया। क्वार्टर फाइनल में यह जोड़ी अब छठी वरीय स्लोवेनिया की कैटरीना स्रेबोटनिक और भारतीय रोहन बोपन्ना तथा गैरवरीय स्पेन की ए मेडिना गारिगेज एवं दक्षिण अफ्रीकी रावेन क्लासेन के बीच होने वाले मैच की विजेती जोड़ी से भिड़ेगी। दूसरी ओर पेस और कारा की मिश्रित युगल जोड़ी को रूस की एला कुद्रयाव्तसेवा और पाकिस्तानी एशाम-उल-हक करैशी को 6-1, 4-6, 10-4 से हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पेस और कारा की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी एबिगेल स्पीयर्स और मेक्सिको के सैनटियागो गोंजालेज की जोड़ी के खिलाफ खेलेगी।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment