Monday, 18 August 2014

डिफॉल्टर घोषित हो सकते हैं विजय ...




नई दिल्ली। किंग ऑफ गुड टाइम्स विजय माल्या जल्द डिफॉल्टर घोषित हो सकते हैं। यूनाइटेड बैंक के बाद अब आईडीबीआई बैंक ने भी विजय माल्या को डिफॉल्टर घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर सीबीआई ने माल्या को भारी मरकम लोन देने वाले बैंकों की जांच शुरू कर दी है।


आईडीबीआई बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने विजय माल्या को डिफॉल्टर घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके अलावा आईडीबीआई बैंक से 5 साल पहले मिले लोन की सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि एसबीआई, पीएनबी भी विजय माल्या को डिफॉल्टर घोषित कर सकते हैं। विजय माल्या पर करीब 7,500 करोड़ रुपये का भारी कर्ज है। डिफॉल्टर घोषित होने पर माल्या को युनाइटेड स्पिरिट्स, युनाइटेड ब्रुअरीज के बोर्ड से हटना होगा। विजय माल्या के पास युनाइटेड स्पिरिट्स में 5 फीसदी और युनाइटेड ब्रुअरीज में 34 फीसदी हिस्सा है।


उधर सीबीआई किंगफिशर एयरलाइंस को लोन देने में बैंकों की भूमिका की जांच कर रही है और उसे इस मामले में बड़ी साजिश का शक है। सीएनबीसी आवाज के मुताबिक आईडीबीआई के बाद सीबीआई ने तीन और बड़े बैंको से किंगफिशर के एनपीए पर जानकारी मांगी है। इसमें कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं। किंगफिशर लोन मामले पर बैंको की कार्रवाई में देरी क्यों की गई, सीबीआई इसकी जांच कर रही है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment