Wednesday, 20 August 2014

बोलीं सोनिया, नकली सपने दिखाने ...




नई दिल्ली। दिल्ली में आज कांग्रेस के संकल्प सम्मेलन के दौरान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोनिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारी योजनाओं को ही सरकार घोषित कर रही है और उसका श्रेय ले रही है। सोनिया ने यूपीए के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि देश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस ने ही काम किया, गरीबों के लिए हमारी सरकार ने काम किया।


बीजेपी पर वार करते हुए सोनिया ने कहा कुछ लोगों ने झूठ का ऐसा जाल बिछाया कि जनता उसमें फंस गई। लोगों से झूठे वादे करके एनडीए की जीत हुई। अपनी हार पर सोनिया ने कहा कि जीत-हार राजनीति का हिस्सा है और हम एक बार फिर वापसी करेंगे। सोनिया ने कहा कि एनडीए जो बड़े-बड़े वादे किए हैं वो हकीकत में नहीं बदल पाएंगे।


आज राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर तालकटोरा स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में सोनिया ने पार्टी की उपलब्धियां गिनाई। सोनिया ने कहा कि हम महिला आरक्षण के लिए सरकार पर दबाव डालेंगे और महिलाओं के हक के लिए लड़ेंगे।


BJP का मुकाबला कर सत्ता में लौटेंगे: सोनिया


हेराल्ड केस में 'बदले' की कार्रवाईः सोनिया गांधी


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment