Saturday 16 August 2014

राज्य स्तर पर बनेंगे एक्सपोर्ट ...




मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल्द ही राज्य स्तरीय निर्यात संवर्धन आयोग का गठन किया जाएगा। जो निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करेगा।


मोदी ने शनिवार को मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) में विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) की आधारशिला रखते हुए आयोग के गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आयोग निर्यातकों की समस्याओं का अध्ययन करने के साथ ही उनके समाधान के लिए सलाह देगा। उसकी सलाह विशेषकर उत्पादों की डिजाइनिंग, पैकेजिंग और नवाचार से संबंधित होगी।


प्रधानमंत्री ने गुजरात के सूरत तथा महाराष्ट्र के औरंगाबाद और वर्धा में उपग्रह आधारित तीन शुष्क बंदरगाह विकसित करने की भी घोषणा की। इन बंदरगाहों से जेएनपीटी को रेल और समुद्री मार्ग से माल पहुंचाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सूरत से छोटे जहाजों के जरिए जबकि महाराष्ट्र के औरंगाबाद और वर्धा के शुष्क बंदरगाहों से रेल मार्ग के जरिए जेएनपीटी तक माल पहुंचाया जाएगा।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment