कैथल। हरियाणा के कैथल में बीजेपी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की जमकर हूटिंग हुई। सभा में जब मुख्यमंत्री हुड्डा बोलने के लिए खड़े हुए तो लोग हाथ हिलाकर बैठने के लिए कहने लगे। लोगों ने हुड्डा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से शांत रहने की अपील की, इसके बावजूद लोग हुड्डा की हूटिंग करते रहे। असल में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के कैथल में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने गए थे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा की जनता को संबोधित किया।
वहीं इस बर्ताव से नाराज हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने आज जो कुछ किया, वो गलत किया। साथ ही कहा कि वो अब प्रधानमंत्री के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
इस मौके पर परंपरा के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मंच पर मौजूद थे। जब मुख्यमंत्री हुड्डा के बोलने की बारी आई तो लोगों ने मोदी-मोदी नारे लगाने शुरू कर दिए। यही नहीं जनता हुड्डा से भाषण देने के बजाय बैठने का इशारा करने लगी। इसके बाद हूटिंग का सिलसिला बढ़ता चला गया।
उधर, हुड्डा की हूटिंग से तिलमिलाए कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया। नेता शकील अहमद ने कहा कि गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों को बीजेपी और नरेंद्र मोदी के किसी कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए। हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी लोगों ने इसी तरह का बर्ताव किया था।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment