Monday, 18 August 2014

शाह के स्वागत में भगवा रंग में रंगा ...




लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित शाह के कल लखनऊ के पहले दौरे से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर को भगवा रंग में रंग दिया है। पूरा शहर बीजेपी के झंडों से सजाया गया है। अमौसी हवाई अड्डे से बीजेपी कार्यालय तक सड़क के दोनों ओर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं।


नवाबों के शहर लखनऊ में बीजेपी अध्यक्ष के स्वागत के लिए कई विशाल तोरण द्वार बनाए गए हैं। पूरे प्रदेश से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लखनऊ पहुंच गए हैं। इस दौरान आगामी 13 सितंबर को उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों और मैनपुरी संसदीय सीट पर होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर वहां के बीजेपी नेताओं को क्षेत्र में ही पार्टी कार्य में जुटे रहने और लखनऊ नहीं आने के निर्देश दिए गए हैं।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment