Wednesday, 20 August 2014

'अल्टीमेटम खत्म होते ही नवाज के घर ...




इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस्तीफा देने के लिए दी गई समय सीमा समाप्त होते ही उनके घर पर धावा बोल दिया जाएगा।


नवाज शरीफ और उनकी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने वाले दूसरे गुट पाकिस्तान अवामी तहरीक के प्रमुख ताहिर उल कादरी ने कहा कि वह भ्रष्ट शासकों की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे।


इस बीच पाकिस्तान की संसद की बैठक आज हो रही है, जिसमें देश में पैदा राजनीतिक संकट पर विचार किया जाना है। लेकि न सड़कों पर प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं और वह संसद का मार्ग अवरुद्ध करने के प्रयास में हैं।


इस बीच पाकिस्तानी सेना ने अपना मौन तोड़ते हुए सरकार और प्रर्दशन कर रही पार्टियों से अपील की है कि वह आपसी बातचीत से संकट का कोई हल निकालें।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment