नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। राज्यसभा में न्यायिक नियुक्ति बिल को राज्यसभा में पेश कर दिया गया है। बुधवार को इस बिल को लोकसभा नें पास किया था। इस बिल पर राज्यसभा में बहस चल रही है।
राज्यसभा में जेडीयू के सांसद शरद यादव ने कहा कि इस बिल से कोई परिवर्तन नहीं आने वाला है। जबकि राज्यसभा में वित्त मंत्री अरूण जेटली न्यायिक नियुक्ति बिल पर कहा कि राष्ट्रपति और सरकार, जज की नियुक्ति करेंगे। जेटली ने कहा कि न्यायपालिका में गोपनीयता होनी ही चाहिए। वर्तमान परिवेश में जज ही जज की नियुक्ति करता है।
गौरतलब है कि कांग्रेस की नेता अंबिका सोनी ने कहा कि इस बिल पर हमारे सांसदों ने चर्चा कर ली। हमने इस बिल को कानून दृष्टिकोण से भी देखा है। कांग्रेस पार्टी एक रचनात्मकर विपक्ष की भूमिका निभा रही है। हमारी जो चिंता थी उसे एक संशोधन के द्वारा दुरुस्त कर दिया गया है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment