कार्डिफ। इंग्लैंड ने सोफिया गार्डेस मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दो विकेट महज 19 रन पर ही गिर गए।
शिखर धवन 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि विराट कोहली शून्य पर पवेलियन लौटे। इसके बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभालते हुए स्कोर 24 ओवर में 110 रन तक पहुंचाया। इस स्कोर पर रहाणे 41 रन बनाकर चलते बने।
इससे पहले पांच एकदिवसीय मैचों की सीजरी का पहला मैच ब्रिस्टल में भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। ब्रिस्टल में खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका था। भारत के लिए यह दौरा अब तक बेहद खराब रहा है और टीम को पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सामी, मोहित शर्मा।
इंग्लैंड: एलिस्टर कुक (कप्तान), एलेक्स हेल्स, इयान बेल, जोए रूट, इयान मॉर्गन, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, जेम्स ट्रेडवेल, जेम्स एंडरसन
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment