Thursday, 21 August 2014

रांची में सोरेन के भाषण के दौरान लगे ...




रांची। रांची में पावर ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने जनता ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर हूटिंग की। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे ही मंच पर भाषण देने के लिए खड़े हुए, वहां मौजूद भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।


समारोह में मौजूद लोग खड़े होकर मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे और मंच पर खड़े मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें देख रहे थे। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ उठाकर लोगों से शांत रहने को कहा। मोदी की अपील पर लोग चुप हुए और इसके बाद हेमंत सोरेन ने अपना भाषण दिया।


ये पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री की मौजूदगी में किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ हूटिंग हुई हो। कुछ दिन पहले ही हरियाणा के कैथल में आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी के सामने मुख्यमंत्री हुड्डा की जमकर हूटिंग की गई थी। जैसे ही हुड्डा बोलने के लिए उठे वैसे ही लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए थे। कांग्रेस ने इस पर सख्त ऐतराज जताया था और कहा था कि उसके मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों में मंच साझा करने से परहेज करें।


मोदी संग मंच साझा करने से चव्हाण का इनकार


बोले हुड्डा, अब PM के कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा


बीजेपी नेता नलिन कोहली ने हेमंत सोरेन हूटिंग मामले पर कहा कि प्रधानमंत्री लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। उन्होंने टीम इंडिया की बात की है। इसमें राजनीति नहीं की जानी चाहिए।


वहीं कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकारी मंच का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री राज्य के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और उनके साथ ऐसा व्यवाहर अस्वीकार्य है। जब तक प्रधानमंत्री की तरफ से भरोसा नहीं दिया जाता है कि मुख्यमंत्रियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होगा तब तक सभी कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों ने फैसला लिया है कि वो प्रधानमंत्री के आधिकारिक समारोह में शिरकत नहीं करेंगे।


जबकि जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कहा कि जिस पार्टी का प्रधानमंत्री होता है उसके कार्यकर्ता इक्कठे होत हैं। हमेशा से मर्यादा रहती है और प्रधानमंत्री एक ही होता है। मुख्यमंत्रियों के साथ ऐसा व्यवहार देश हित में नहीं है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment