पटना। बिहार में फिलहाल बाढ़ का संकट टल गया है। सरकार के मुताबिक कोसी से बाढ़ का खतरा अब सिर्फ तीन जिलों तक सीमित रह गया है। पहले ये खतरा 9 जिलों में था। सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में नेपाल अगर पानी छोड़ता है तो खतरा रहेगा।
हालांकि फिलहाल नेपाल ने पानी नहीं छोड़ा है। अब तक 70 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पुंचा दिया गया है। लेकिन खतरे की कोई स्थिति नहीं है। सरकार का कहना है कि अगर ऐसी ही स्थिति रहती है तो जल्द राहत की उम्मीद है।
पटना में बाढ़ कंट्रोल रूम के अनुसार, वीरपुर बैराज में कोसी के जलस्तर में कमी आई है। मंगलवार को सुबह आठ बजे वीरपुर बैराज में कोसी का जलस्तर 1.63 लाख क्यूसेक था और 10 बजे घटकर 1.61 लाख क्यूसेक हो गया। नेपाल के सूत्रों के मुताबिक, भूस्खलन के बाद भूतकोसी की धारा में आए अवरोध वाले घटनास्थल पर भी जल जमाव धीरे-धीरे कम हो रहा है और कोसी में धारा का बहाव सामान्य बना हुआ है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment