इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर इमरान खान और मौलवी ताहिर-उल-कादिरी के नेतृत्व में हो रहा आंदोलन हिंसक हो गया है। आज तड़के प्रधानमंत्री निवास की ओर कूच करने वाले हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शकारियों पर हुई पुलिस कार्रवाई में 7 लोगों की मौत हो गई है और करीब 500 लोग घायल हो गए। इस बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस्लामाबाद के अपने सरकारी आवास को छोड़कर लाहौर के अपने घर में चले गए हैं।
दूसरी तरफ मामले की संजीदगी को देखते हुए इस्लामाबाद में संसद भवन के आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहिल शरीफ ने सोमवार को सभी कोर कमांडरों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सेना अपने अगले कदम का फैसला लेगी।
गौरतलब है कि बीती रात सरकार विरोधी प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारी पाकिस्तानी संसद के करीब पहुंच गए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों पर जमकर पुलिसिया कार्रवाई हुई। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस ने इमरान खान और ताहिर-उल-कादरी की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। वहीं पुलिस वालों समेत करीब 500 लोग इस झड़प में घायल हुए हैं। वहीं इस झड़प के बाद रेलिंग तोड़कर प्रदर्शनकारी पाक संसद में घुस गए।
मालूम हो कि देर रात से प्रदर्शनकारी नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर शरीफ के घर के बाहर इमरान खान और ताहिर उल कादरी के समर्थकों का प्रदर्शन उग्र हो गया। जहां प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। देर रात सरकार की तरफ से किये गये एलान में शरीफ के इस्तीफे की बात साफ तौर पर खारिज कर दी गई।
आपको बता दें कि इमरान खान पिछले साल हुए चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए शरीफ के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं इमरान खान और कादरी की ओर से नवाज शरीफ को इस्तीफे के लिए दी गई समय सीमा आज खत्म हो गई है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment