Thursday, 14 August 2014

पायलट टैब में बिजी, हवा में अटकी ...




मुंबई। मुंबई से ब्रुसेल्स से जा रहा एक विमान बड़े हादसे से बाल-बाल बचा। जेट एयरवेज का ये विमान मुंबई से ब्रुसेल्स के लिए रवाना हुआ था। जब विमान तुर्की के ऊपर उड़ रहा था तभी अचानक करीब 5000 फीट नीचे आ गया। ताज्जुब की बात ये है कि ये सब किसी तकनीकी खराबी से नहीं बल्कि पायलट की लापरवाही से हुआ।


घटना के वक्त प्लेन का पायलट सो रहा था और उसकी को-पायलट अपने टैबलेट में बिजी थी। जिस वक्त पायलट सो रहा था उस वक्त प्लेन की जिम्मेदारी को-पायलट के हाथों में थी, लेकिन वो अपने टैब में इतनी खोई हुई थीं कि उन्हें पता ही नहीं चला कि विमान 5000 फीट नीचे आ गया।


जब अंकारा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने देखा कि यह प्लेन अचानक अपनी हाइट कम कर रहा है, तब उसने कॉल किया। पायलट से पूछा गया कि प्लेन को 34 हजार फीट पर उड़ने के लिए कहा गया था, फिर वह इतने नीचे क्यों उड़ान भर रहा है। इसके बाद को-पायलट ने तुरंत कमांडर को जगाया। जेट ने इस घटना की बात मान ली है। डीजीसीए की सख्ती के बाद पायलट और को-पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment