Thursday, 21 August 2014

सोरेन का 'बदला' मोदी के मंत्रियों से ...




रांची। रांची में पावर ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ हूटिंग पर झारखंड में राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि मोदी सरकार के किसी भी मंत्री को पार्टी झारखंड में बेरोकटोक नहीं घूमने देगी। पार्टी केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। मंत्रियों को काले झंडे दिखाए जाएंगे और सड़क जाम की जाएगी। जेएमएम की मांग है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हूटिंग मामले में प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए।


वहीं खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने पर कहा है कि भारत में संघीय व्यवस्था है। मैं प्रधानमंत्री के साथ बैठा था, किसी बीजेपी नेता के साथ नहीं। अगर आप राजनीति करना चाहते हैं तो चुनाव लड़िए। संघीय व्यवस्था में इस तरह से हूटिंग करना ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि ये सिस्टम का बलात्कार है।


गौरतलब है कि रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने जनता ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर हूटिंग की। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे ही मंच पर भाषण देने के लिए खड़े हुए, वहां मौजूद भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। लोग खड़े होकर मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे और मंच पर खड़े मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें देख रहे थे। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ उठाकर लोगों से शांत रहने को कहा। मोदी की अपील पर लोग चुप हुए और इसके बाद हेमंत सोरेन ने अपना भाषण दिया।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment