Tuesday, 19 August 2014

टीम इंडिया के डायरेक्टर बने रवि ...




नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ मिली 3-1 से करारी हार के बाद भारतीय मैनेजमेंट ने बदलाव का फैसला किया है। पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को आनेवाली वनडे सीरीज के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया गया है। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक शास्त्री भारतीय टीम को गाइड करेंगे। जबकि डंकन फ्लेचर को कोच बनाए रखने का फैसला किया गया है।


फील्डिंग कोच ट्रेवर पेनी और गेंदबाजी कोच जो डॉस को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ब्रेक दिया गया है। जबकि पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर और बी अरुण को सहायक कोच की जिम्मेदारी दी गई है। वनडे सीरीज में आर श्रीधर फील्डिंग कोच होंगे।


इंग्लैंड के खिलाफ मिली 3-1 से करारी हार के बाद कोच डंकन फ्लेचर के साथ धोनी को भी कप्तानी से हटाने की मांग उठ रही थी। लेकिन बीसीसीआई ने धोनी और कोच फ्लेचर पर अपना भरोसा कायम रखा है। बीसीसीआई ने वनडे सीरीज से पहले कोच डंकन फ्लेचर के सपोर्टिंग स्टाफ को ब्रेक देकर यह मैसेज देने का काम किया है कि अगर टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो बीसीसीआई उन्हें भी ब्रेक दे सकती है।


पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच थे। बांगर के मार्गदर्शन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची थी।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment