सिडनी। सीरिया में जारी लड़ाई की कुछ ऐसी दर्दनाक तस्वीरें ऑस्ट्रेलिया में प्रकाशित हुई हैं जिन्हें देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं। इन तस्वीरों में सात साल के एक बच्चे ने अपने हाथ में सीरिया के एक शहीद सैनिक का कटा सिर ले रखा है। इस बच्चे की तस्वीरें ट्विटर और फेसबुक पर भी पोस्ट की गई हैं।
इस तस्वीर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने अफसोस जताते हुए कहा है कि ये इस्लामी राज्य के आतंकियों की बर्बरता को दर्शाता है। ऑस्ट्रेलिया के अखबार के मुताबिक ये बच्चा सिडनी के मोस्ट वांटेड जिहादी खालिद श्रॉफ का बेटा है और बच्चे की उम्र महज 7 साल है। खालिद भागकर सीरिया चला गया था और इस समय सीरिया में जिहादियों की ओर से लड़ रहा है।
ये तस्वीर राका के उत्तरी सीरिया शहर की है और पिछले हफ्ते खालिद के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई है। प्रधानमंत्री एबॉट का कहना है तस्वीरों से पता चलता है कि ये लड़ाई कितनी बर्बर रही है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment