Sunday, 10 August 2014

तमिलनाडु में मिला इबोला का पहला ...




चेन्नई। देश में इबोला विषाणु से संक्रमित पहला संदिग्ध व्यक्ति तमिलनाडु में मिला है। गिनी से विमान के जरिए चेन्नई पहुंचे इस व्यक्ति के इबोला से संक्रमित होंने का पता उस समय चला जब केंद्रिय स्वास्थ्य कर्मी चेन्नई एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच कर रहे थे। हवाई अड्डा पुलिस के अनुसार 31 वर्षीय यह व्यक्ति पार्थिबन थेनी जिले का निवासी है जो दुबई से अमिरात के विमान से आज तड़के दो बजे चेन्नई पहुंचा था। चेन्नई पहुंचते ही पार्थिबन ने तेज बुखार की शिकायत की। जिसके बाद हवाई अड्डे पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने फौरन उसकी जांच की और उसमें इबोला संक्रमण के लक्षण पाए गए।


बाद में उसे मद्रास मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। केन्द्र सरकार ने अफ्रीकी देशों से शुरू हुए इबोला के पूरी दुनिया में महामारी का रूप ले लेने के मद्देनजर देश के सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अपने स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए हैं ताकि कोई भी संक्रमित व्यक्ति बिना जांच के देश में प्रवेश न कर जाए। पार्थिबन को अस्पताल में सभी मरीजों से अलग रखा गया है और उसके खून के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आज शाम तक मिलने की संभावना है।


तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इसे लेकर घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि सरकार की ओर से सभी एहतियाती उपाय किए गए हैं। हवाई अड्डों पर कड़ी स्वास्थ्य जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि वैसे भी जिस व्यक्ति में इबोला संक्रमण की आंशका है वह गिनी में इस महामारी से ग्रस्त क्षेत्र से करीब 1000 किलोमीटर दूर था। ऐसे में उसमें इबोला विषाणुों के पाए जाने की संभावना काफी क्षीण है फिर भी सरकार अपनी ओर से जांच में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment