Saturday, 30 August 2014

एयरसेल-मैक्सीस डील में सीबीआई ...




नई दिल्ली। सीबीआई ने एयरसेल-मैक्सिस डील में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन सहित 8 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी हैं। सीबीआई ने दनानिधि मारन, कलानिधि मारऩ, टी. आनंद कृष्णन, मैक्सिस के प्रमोटर ऑगस्टस राल्फ मार्शल को चार्जशीट में नामजद किया है। चार्जशीट में एक्स-टेलिकॉम सेक्रेटरी जे.एस का भी जिक्र है, जिनकी मौत हो चुकी है। कोर्ट इस मामले पर 11 सितंबर को सुनवाई करेगी।


सीबीआई की चार्जशीट में मारन बंधुओं पर एयरसेल मैक्सिस सौदे के लिए 600 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। चार्जशीट में सनडायरेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और मलेशिया की मैक्सिस कम्युनिकेशंन समेत 4 कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है जिसके माध्यम से रिश्वत की रकम भेजी गई थी।


गौरतलब है कि दयानिधि मारन ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने से रोकने का आग्रह किया था। मारन ने कोर्ट को बताया था कि एयरसेल-मैक्सिस डील की जांच पूरी नहीं हुई है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट सीबीआई को उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने से रोके। मारन ने कोर्ट के सामने तर्क दिये कि कानून के मुताबिक मामले की जांच कर रही एजेंसी जांच पूरी होने से पहले आरोपपत्र दाखिल नहीं कर सकती है।


(एजेंसियों की जानकारी के साथ)


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment