नई दिल्ली। केंद्र में मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होनेवाले हैं। इस पर नेटवर्क-18 ने 40 बड़े सीईओ और बाजार के विशेषज्ञों के बीच सर्वे किया। जिसमें उनसे इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्थिक विकास, एफडीआई समेत सरकार से जुड़े कई मुद्दों और फैसलों पर सवाल पूछे गए। सर्वे में नेटवर्क 18 ने विशेषज्ञों से पहला सवाल पूछा, मोदी के 100 दिन को वो 10 में से कितने अंक देंगे। जवाब में सरकार को औसत से ज्यादा काम को लेकर 9 अंक मिले, जबकि औसत को लेकर 1 अंक मिला।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर मोदी सरकार को औसत से ज्यादा 4.8, औसत-4.5 और खराब-0.7 अंक मिले। टैक्स सुधार पर सरकार के प्रदर्शन को औसत से ज्यादा-0.4, औसत-7.2 और खराब-2.4 अंक मिले। FDI पर मोदी सरकार को 10 में से औसत 6.2, औसत से ज्यादा-3.1 और खराब 0.7 अंक मिले। विकास के पैमाने पर मोदी सरकार को औसत 5.9, औसत से ज्यादा 3.8 और खराब 0.3 अंक मिले। महंगाई काबू करने को लेकर सवाल पर सरकार को 10 में से औसत 7.6, औसत से ज्यादा-1.4 और खराब 1 अंक मिले।
इसके बाद सरकार के अच्छे और कमजोर काम को लेकर भी सवाल किए गए। जिसमें उनकी राय थी कि सरकार फैसले लेने में देरी नहीं कर रही जो अच्छा कदम है। इसके अलावा लटके हुए कई प्रोजेक्ट को हरी झंडी, मंत्रायल पहले से ज्यादा जिम्मेदार, विकास को लेकर विजन, अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मजबूती और योजनाएं बेहिचक लागू करना अच्छा कदम है। जबकि सरकार का पिछली तारीख से टैक्स पर रूख साफ नहीं है। साथ ही जीएसटी लागू करने की समयसीमा तय नहीं है और बौद्धिक संपदाओं पर टैक्स का मौका भी सरकार ने गंवा दिया है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment