Wednesday, 20 August 2014

मोदी को समंदर में भेज सकते है: ...




नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में महिला कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बोलते हुए कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर ने कहा कि अगर 14 लाख कांग्रेसी महिलाएं मिल जाए तो हम मोदी को पहले गांधीनगर और फिर समंदर में भेज सकते है। अय्यर ने कहा कि झूठे वादे करने वाले आधारभूत जरूरतों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उनकी बातें कोरी साबित होंगी।


ये कोई पहला मौका नहीं है कि मणिशंकर अय्यर ने मोदी पर हमला बोला हो। इससे पहले भी मणिशंकर अय्यर ने मोदी के लिए कहा था कि नरेंद्र मोदी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे और वो अगर चाहें तो कांग्रेस उनके लिए चाय बांटने की जगह मुहैया करा सकती है।


गौरतलब है कि 'हमारा संकल्प' नाम से शुरू हुए इस कार्यक्रम में महिला आरक्षण की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजीव गांधी के आदर्श को पार्टी की प्रेरणा करार दिया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हार-जीत जिंदगी का हिस्सा है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment