नई दिल्ली। रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन से पुलिस पूछताछ कर रही है और इस मामले की जांच सीबीआई को भी सौंप दी गई है। पुलिस सूत्रों के हवाले से कई बातें छन-छन कर सामने आ रही हैं। इस बीच आईबीएन7 ने निकाह कराने का दावा करने वाले शहर काजी से भी बात की।
काजी के बयान के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। इस मामले से जुड़े हर पहलू पर बात करने के लिए खुद तारा शाहदेव मौजूद थीं। तारा के अलावा इस मामले पर बात करने के लिए हमारे साथ मौजूद थे शंकराचार्य के प्रवक्ता अजय गौतम, अंजुमन मिन्हा जे रसूल के चेयरमैन सैय्यद अथर हुसैन देहलवी, पांचजन्य के संपादक और आरएसएस नेता हितेश शंकर, पत्रकार मनीषा मिश्रा और AIMWPLB की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर। देखें वीडियो।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment