मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के बीजेपी विधायक पर टोल टैक्स के लिए कर्मचारी को पीटने का आरोप लगा है। ये सारा मामला सीसीटीवी में कैद है। इन तस्वीरों में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, उनके बेटे और साथियों की दादागीरी साफ दिख रही है।
दरअसल विधायक जी अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर टोल प्लाजा से गुजर रहे थे। टोल कर्मियों का आरोप है कि जब उन्होंने विधायक जी से टोल के 25 रुपये मांगे तो उनका पारा चढ़ गया। इसके बाद तो उन्होंने और उनके साथियों ने टोलकर्मियों की जमकर पिटाई की।
इतना ही नहीं वहां खड़े गार्ड की बंदूक छीन ली, टोल कर्मियों का आरोप है कि रुस्तम सिंह और उनके साथियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। मालूम हो कि बीजेपी विधायक रुस्तम सिंह जिस कार में घूम रहे हैं उसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है, लेकिन सिर्फ 25 रुपये का टोल मांगने पर उनका गुस्सा भड़क उठा।
हद तो ये हो गई पूर्व मंत्री के समर्थक की मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने टोल के मैनेजर समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किय़ा गया है। वहीं टोल नाके वालों की सिर्फ शिकायत ली गई है मामला भी दर्ज नहीं किया। टोल वालों ने रुस्तम सिंह, उसके बेटे समते 6 लोगों के खिलाफ शिकायत की।
हालांकि बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह आरोपों से इनकार कर रहे हैं। रुस्तम सिंह के ड्राइवर राम खिलाड़ी कहना है कि उन्होंने टोलकर्मी को 100 रुपये दिए लेकिन उसने बाकी के पैसे लौटाने से इनकार कर दिया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment