Saturday 30 August 2014

जेटली ने मोदी सरकार के 100 दिन का ...




नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार के 100 दिन के कामकाज का लेखा जोखा देश के सामने रखा। जेटली ने कहा कि देश की माली हालत सुधर रही है और महंगाई भी धीरे धीरे घट रही है। जेटली ने ये भी कि सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तिय घाटा कम करने की है।


जेटली ने बताया कि देश में जनधन योजना के तरह करीब सवा दो करोड़ बैंक अकाउंट खुल गए हैं। इस तिमाही में विकास दर में बढ़ोत्तरी हुई है तो एक अच्छा संकेत है जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री उनके सारे फैसलों में साथ देते आए हैं और आने वाले दिनों में हालात और बेहतर होंगे।


पाकिस्तान से बातचीत पर जेटली ने कहा कि सीमा पर फायरिंग के चलते बातचीत का माहौल अभी नहीं बन पा रहा है और बातचीत के लिए फायरिंग रुकना जरुरी है। वित्त मंत्री के साथ-साथ रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे जेटली ने ये भी कहा कि सेना हर हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment