नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। सुरजेवाला ने तेल कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में मनमोहन सिंह ने एक कमेटी का गठन किया था। उसकी 64 बिंदु की रिपोर्ट की चर्चा सुनी थी औऱ तब कहा गया था कि उसे परे रख दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब मोदी सरकार को एक हफ्ते हो चुके हैं। 8 दिन में 64 बिंदु में से कितना काम हो रहा है। क्या वो सारे नीतिगत मुद्दे जो खुद मोदी जी ने लिखकर सौंपे थे कार्रवाई शुरू करेंगे। पिछली यूपीए सरकार को पेट्रो कीमतों के निर्धारण पर मोदी जी और बीजेपी की आलोचना सहनी पड़ी। उसके बाद भी पीएम ने कहा था कि पेट्रो पदार्थों पर कीमतों की नीति को रिवर्स करेंगे।
पिछले 2 दिनों में नीति और व्याख्या बदल रहे हैं। हम देश के पीएम से ये जानना चाहते हैं कि पेट्रो पदार्थों पर इनकी क्या नीति है। पीएम अपने अनुभव से औऱ सरकार अपने चिंतन से मिन 64 बिंदुओ पर कार्रवाई करेगी। देश को बताएगी कि क्या करने वाली है पेट्रो पदार्थों की कीमतों के लिए करने वाले हैं।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment