मेरठ। तीन महीने पहले नाबालिग लड़की से हुए गैंग रेप के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने उसी समय हालांकि एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, लेकिन दो दिन पहले एक समाजवादी पार्टी की नेता के साथ पीड़ित लड़की के परिजन एसएसपी से मिले और जान को खतरा बताया।
इसी बीच रविवार को परिजनों ने लड़की के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में दो आरोपी फरार हैं और परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची को आरोपियों ने ही अगवा कर लिया है। पुलिस इस बच्ची की खोजबीन में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा है। घटना 22 मार्च की है।
मेरठ के गंगानगर में रहने वाली एक चौदह साल की दलित बच्ची के साथ तीन लोगों ने गैंग रेप किया था। तीन लोगों को परिजनों ने नामजद कराया था। तीनों इस बच्ची के पड़ोसी हैं जिनमें एक महिला भी है। सूचना पाकर तमाम अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया। फिलहाल लड़की के परिजनों को पुलिस ने सुरक्षा भी दे दी है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment