Thursday, 5 June 2014

मोदी की तारीफ कर फंसे थरूर, कांग्रेस ...




नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपने वाकपटु प्रवक्ता शशि थरूर को साफ तौर पर झिड़की लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ करते हुए दिए गए उनके बयानों से आज किनारा कर कर लिया और इसे उनकी निजी राय करार दिया।


थरूर ने कल पार्टी के मंच से कहा था कि सरकार बनने के बाद से उनके शीर्ष नेतृत्व ने जो बातें कही हैं उनकी शब्दावली समावेशी है और ऐसे में इसका स्वागत न करना बेवकूफी होगी। अलबत्ता उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मोदी अपने पिछले अवतार में वापस लौटते हैं और वह भारत के विचार का विरोध करते हुए विभाजनकारी राजनीति करेंगे तो कांग्रेस इसका डटकर विरोध करेगी।


कांग्रेस की प्रवक्ता शोभा ओझा का ध्यान आज इस ओर खींचा गया तो उन्होंने कहा ये विचार उनके निजी थी। अभी हमें सरकार के कार्यों का आकलन करना है। थरूर के बयान को निजी बताते ही ओझा सवालों के बौछार से घिर गईं। हर सवाल के जवाब में उनका यही कहना था कि अभी सरकार को कुछ काम तो करने दीजिए। इसके बाद सरकार का मूल्यांकन किया जा सकता है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment