Friday, 30 May 2014

बेतुके-डरावने हैं मैच फिक्सिंग के ...




वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने मैच फिक्सिंग में संलिप्त होने से इनकार करते हुए अपने खिलाफ लगे आरोपों को ‘बेतुका, अजीब और डरावना’ बताया है। क्रिस के आग्रह पर लंदन पुलिस, इंग्लैंड के क्रिकेट अधिकारियों और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार रोधक इकाई ने लंदन में उनसे पूछताछ की थी।


लंदन से लौटने के बाद आकलैंड हवाई अड्डे पर एक बयान में क्रिस ने कहा कि मैंने कभी मैच फिक्सिंग नहीं की। मेरे खिलाफ लगे आरोपों का अब मुझे पता चला है। मुझे ये आरोप पूरी तरह से बेतुके, अजीब और डरावने लगते हैं। मैं अब इंतजार कर रहा हूं कि आगे क्या होता है। मुझे उम्मीद है कि उचित प्रक्रिया अपनाई जाएगी और मैं इन आरोपों से मुक्त हो जाऊंगा।


43 वर्षीय क्रिस ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों को स्वीकार करने वाले और आईसीसी जांच में सहयोग देने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर लोऊ विंसेट ने उनकी दोस्ती के साथ विश्वासघात किया है। विंसेट और उनकी पूर्व पत्नी द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को क्रिस ने निंदनीय बताया है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment