Saturday, 19 April 2014

जियो न्यूज संपादक हामिद मीर को मारी ...




नई दिल्ली। पाकिस्तान के जियो न्यूज के संपादक हामिद मीर पर कराची में जानलेवा हमला किया गया है। कराची एयरपोर्ट के बाहर हामिद मीर को तीन गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर आए थे। वारदात को अंजाम देकर सभी हमलावर फरार हो गए।


हामिद मीर को कराची एयरपोर्ट के पास गोली मारी गई। हामिद कराची एयरपोर्ट से बाहर निकलकर अपने दफ्तर जा रहे थे तभी ये हमला हुआ। हामिद को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हामिर मीर के शरीर के निचले हिस्से में 3 गोलियां लगी हैं। हामिद पर इससे पहले भी हमले की कोशिश हो चुकी है।


अपने चैनल पर कट्टरपंथियों की लगातार आलोचना के चलते हामिद को कई बार धमकी मिल चुकी है। कुछ दिनों पहले तालिबान की गोलिया का शिकार हुई यूसुफजई मलाला भी जियो न्यूज पर हामिद के साथ नजर आई थीं। हामिद पर पिछले साल हमले की कोशिश की गई थी जब उनकी कार पर बम मिला था। हामिद लगातार तालिबान के निशाने पर रहे हैं।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment