Sunday, 27 April 2014

'बेटी' अपनी मां का बचाव तो करेगी ही: ...






IBNKhabar » आम चुनाव 2014 » समाचार




| Apr 27, 2014 at 07:36pm | Updated Apr 27, 2014 at 07:51pm


नई दिल्ली। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के हमलों का जवाब दिया है। नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एक बेटी अपनी मां का बचाव करेगी ही, एक बहन अपने भाई को बचाएगी ही, मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं। मैं बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करता, लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।


मोदी ने कहा कि मेरे विरोधी मेरे खिलाफ मुद्दे नहीं तलाश पाते इसलिए मुझ पर तानाशाही, विभानजनकारी होने जैसे आरोप लगाते हैं। देश में कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त माहौल है और इसके उलट देश में बीजेपी और एनडीए के पक्ष में लहर है।


सोनिया गांधी के आरोप पर मोदी ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं देश को स्वर्ग बना दूंगा और मेरे पास हर समस्या का हल है। कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और सेकुलरिज्म के बंकर में छुप रही है। कांग्रेस 100 सीटों तक पहुंचने में भी नाकाम साबित होगी।







Categories:

0 comments:

Post a Comment