Sunday, 20 April 2014

गिरिराज ने भड़काई चिंगारी, आंच मोदी ...






IBNKhabar » आम चुनाव 2014 » समाचार




| Apr 20, 2014 at 04:29pm


नई दिल्ली। बिहार के बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की टिप्पणी ने बीजेपी की मुश्किल बढ़ा दी है। उनके बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। गिरिराज ने बोकारो में एक चुनावी सभा में कहा कि मोदी को रोकने वाले लोग पाकिस्तान परस्त हैं। अब विरोधी दलों ने गिरिराज और बीजेपी पर हमलों की बौछार कर दी है। जेडीयू-कांग्रेस चुनाव आयोग जाने की तैयारी में है।


सपा नेता आज़म खान ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सब फासिस्ट ताकतें हैं। मोदी जी कहते हैं कि वो प्यार बाटेंगे। उनके हाथ पैर कह रहे हैं कि वो हाथ पैर काटेंगे। हिंदुस्तान की दूसरी बड़ी ताकत के लिए ऐसी बातें बोलना गलत है। इसीलिए मोदी जी को सत्ता में नहीं जाना चाहिए।


वहीं जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है, हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग को करेंगे। आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि चुनाव आएंगे और चले जाएंगे लेकिन इस तरह के बयान लंबा असर छोड़ेगे। गिरिराज से हद पार कर दी है। कैसे दंगों की फसल से वोट की फसल हो ये इस बात में माहिर हैं। गिरिराज दंगे कराना चाहते हैं। चुनाव आयोग को इसमें दखल देना चाहिए।


इसे लेकर कांग्रेस ने भी मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि जो लोग वोट नहीं डालेंगे मोदी जी को उन सब को पाक भेजेंगे क्या? तो लगता है 90% लोगों को भेजना पड़ेगा। चुनाव आयोग को बयान का संज्ञान लेते हुए गिरिराज सिंह को जेल भेज देना चाहिए। वहीं जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते हैं तो क्या हम देशद्रोही हैं। हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे।


बयान पर अड़े गिरिराज


वहीं गिरिराज अपने बयान पर कायम हैं। आज उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। दुनिया की कई ताकतें मोदी का विरोध कर रही हैं, उनमें से पाकिस्तान भी है जो खुलेआम अपने अस्त्र प्रयोग कर रहा है। कुछ लोग हैं जो पाकिस्तान परस्त हैं और मोदी को रोकना चाहते हैं। लोकतंत्र में विरोध करने की एक सीमा होनी चाहिए, पर अगर कोई पाकिस्तान परस्त होकर विरोध करे तो मैं तो उसे देशद्रोही मानता हूं।







Categories:

0 comments:

Post a Comment