मुंबई। आज मुंबई में बीसीसीआई की आपात बैठक हो रही है। ये बैठक बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव ने बुलाई है। एन श्रीनिवासन इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वो तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर बैठक में शामिल हो सकते हैं।
ये पहला मौका है जब बीसीसीआई की राजनीति में एन श्रीनिवासन के ख़िलाफ़ बगावत के संकेत देखने को मिल रहे हैं। बैठक में हिस्सा लेने के लिए बोर्ड के कई अधिकारी दफ्तर पहुंचे हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम है शशांक मनोहर का है। इनके अलावा रत्नाकर शेट्टी, निरंजन शाह, एम पी पांडोव जैसे अफसर भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
आज की बैठक में श्रीनिवासन पर बड़ा फैसला हो सकता है। साथ ही आईपीएल फिक्सिंग पर जांच कमेटी का भी ऐलान हो सकता है। खास तौर पर शशांक मनोहर के पहुंचने से इस बात की संभावना नजर आ रही है। पूर्व बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर श्रीनिवासन के विरोध खेमे के हैं और यही बात श्रीनिवासन के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment