ब्रिजटाउन। मार्लोन सैम्युअल्स के नाबाद 69 रन के बेहतरीन अर्द्धशतक और फिर गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में 27 रन से पराजित कर दिया।
तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल की धुआंधार 43 रनों की पारी के बाद सैम्युअल्स ने वेस्टइंडीज को संभाला और उसे तीन विकेट पर 170 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
गत वर्ष आईसीसी टी-20 विश्वकप की विजेता टीम ने बांग्लादेश में इसी माह से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट में खिताब का बचाव करने के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और कमाल की बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी भी की। कैरेबियाई टीम की ओर से सैम्युअल बी ने 17 रन पर इंग्लैंड के सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि मार्लोन सैम्युअल्स ने 21 रन पर दो विकेट हासिल किए। सुनील नारायण और ड्वेन ब्रावो को एक एक विकेट मिला।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज को 1-2 से पराजित करने वाली इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने कोई कमाल नहीं कर सके और रवि बोपारा और ऑलराउंडर टिम ब्रेसनेन के अलावा किसी ने बड़ी पारी नहीं खेली। छठे नंबर के बल्लेबाज बोपारा ने 24 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 42 रन जोड़े, जबकि आठवें नंबर पर उतरे ब्रेसनेन ने 29 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 47 रनों का योगदान दिया।
ओपनर माइकल लंब (18 रन), एलेक्स हेल्स (03 रन), ल्यूक राइट (शून्य), इयोन मोर्गन (19 रन), जोस बटलर (शून्य), बेन स्टोक्स (04 रन), कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड (05 रन), जेम्स ट्रेडवेल (01 रन) और जेड डर्नबाक (01 रन) पर आउट हुए।
वेस्टइंडीज की ओर से ओपनर ड्वेन स्मिथ ने अच्छी शुरुआत करते हुए 18 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन जोड़े। लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे दूसरे नंबर के बल्लेबाज गेल ने अपनी धुआंधार पारी में 35 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रनों का योगदान दिया।
तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्लोन ने फिर 46 गेंदों में बेहतरीन 10 चौके और एक छक्का जड़कर नाबाद 69 रन बनाए। आंद्रे रसेल 24 रनों पर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी भी निभाई। मार्लोन को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इंग्लैंड की तरफ से बोपारा ने 23 रन पर दो विकेट और ट्रेडवेल ने 16 रन पर एक विकेट लिया।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment