Saturday, 8 March 2014

वाराणसी से मोदी के लड़ने के विरोध ...




नई दिल्ली। बीजेपी में वाराणसी की सीट को लेकर घमासान मच गया है। सूत्रों के मुताबिक मोदी को ये सीट दिए जाने की खबर भर से मुरली मनोहर जोशी नाराज हैं। आज जब बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक शुरू हुई, तभी जोशी ने सवाल उठाया कि वो वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं, वहां को लेकर मीडिया में कई चर्चा हो रही है इस पर राजनाथ ने ये कहा कि आज तो यूपी को लेकर कोई चर्चा नहीं होनी है। इस पर फिर से जोशी ने सवाल उठाया कि मीडिया में आ रही खबरों पर अपना रुख साफ कीजिए।


बैठक के बाद राजनाथ ने कुछ नहीं कहा और सीधे बैंगलोर चले गए हैं। यहां RSS की बैठक हो रही है। यहां इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकते है। 13 तारीख को सीईसी की बैठक होगी, माना जा रहा है कि इसी दौरान वाराणसी की सीट को लेकर फैसला होगा वैसे पार्टी को लगता है कि अगर वाराणसी की सीट से मोदी लड़ेंगे तो बिहार और लखनऊ दोनों में अच्छा संदेश जाएगा। लेकिन जोशी ने वाराणसी में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। और वो ये सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment