नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव की आरजेडी से बगावत कर रामकृपाल यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। रामकृपाल ने दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद और बिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी भी मौजूद थे।
रामकृपाल ने कहा कि मैंने लालू के साथ 35 साल तक काम किया। उनके साथ मिलकर आरजेडी के गठन में अहम भूमिका निभाई। लेकिन उन्होंने परिवारवाद को बढ़ावा दिया जिससे बिहार की जनता घुटन महसूस कर रही है। मेरा मानना है कि परिवार को नहीं सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और मोदी सभी के विकास में विश्वास रखते हैं न कि सिर्फ एक समुदाय के विकास की। मैं सेकुलर हूं और हमेशा सेकुलर ही रहूंगा। जब एक चाय बेचने वाला पीएम उम्मीदवार बन सकता है तो एक पिछड़े पिता का बेटा उनका समर्थन क्यों नहीं कर सकता।
नरेंद्र मोदी गजरात की जनता ने समर्थन दिया है। रामकृपाल यादव जनता औऱ पार्टी के लिए हर समय उपलब्ध रहेगा। देश की भावना है। मोदी को पीएम बनाने का सपना है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा।
राजनाथ के पैर छुए
रामकृपाल यादव सुशील मोदी औऱ राजनाथ सिंह के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंचे। राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार के बड़े नेता रामकृपाल जी ने बीजेपी की सदस्यता स्वीकार की है। मैं उनका स्वागत करता हूं। उन्होंने फूल देकर उनका स्वागत किया। पहले सुशील मोदी और रामकृपाल गले मिले फिर रामकृपाल ने राजनाथ सिंह के पैर छुए।
लालू ने कहा भस्मासुर
लालू प्रसाद यादव ने रामकृपाल पर हमला बोलते हुए कहा कि रातों रात नरेंद्र मोदी रामकृपाल के भाई बन गए। रामकृपाल राजनाथ के आगे झुक गए। उन्होंने सिद्धांतों से समझौता कर लिया है। हमने रामकृपाल को हमने पार्टी से नहीं निकाला। अब रामकृपाल भस्मासुर बन गए हैं।
चुनाव की सभी खबरों के लिए क्लिक करें
मोदी से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment