Friday, 7 March 2014

आईएनएस कोलकाता में आग, अफसर की मौत




मुंबई। मुंबई के नजदीक मझगांव डॉक पर नौसेना के एक युद्धपोत में आग लग गई है। इस युद्धपोत का नाम आईएनएस कोलकाता है हादसे में एक अफसर की मौत हो गई है और 3 लोगों के घायल होने की खबर है। अफसर का नाम कुंतल वाधवा बताया जा रहा है। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त जहाज का मशीनी ट्रायल चल रहा था।


हादसे की वजह सिलेंडर का वाल्व फटना बताया जा रहा है। गैस लीकेज की वजह से और भी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही सिंधुरत्न में जहरीला धुआं भर जाने से दो जवानों की मौत हो गई थी। और कई जवान बीमार पड़ गए थे। इस हादसे के बाद नेवी चीफ ऐडमिरल डीके जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। एक हफ्ते के बाद ही एक और बड़ा हादसा हुआ है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment