लखनऊ। पता नहीं कब वह पिता हो जाते है और पता नहीं कब राष्ट्रीय अध्यक्ष। यह कहना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अपने पिता और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बारे में।
पनी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे मुख्यमंत्री से पूछा गया था कि आपकी सरकार के पास जब इतने कार्यक्रम और उपलब्धियां हैं तो नेताजी सरकार से नाराज क्यों हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा कौन पिता है जो अपने पुत्र को नहीं डांटता और मैं भी इसका अपवाद नहीं हूं।
सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह ने कल अखिलेश यादव के साथ ही उनकी पूरी सरकार को फटकार लगाई थी। मुलायम ने नसीहतें दी थीं और कहा था कि अखिलेश चापलूसों से सावधान हो जाओ। चापलूस धोखा देते हैं। उन्होंने चापलूसों को जल्द से जल्द अपने से दूर करने की नसीहत दी थी।
मुलायम ने कहा था कि कुछ अधिकारी महीनों से फाइलों को दबाये रहते है और बाद में कान में सर सर कह देते हैं और मुख्यमंत्री खुश हो जाते हैं। इस दौरान मुलायम ने आजम खान की भी जमकर क्लास ली थी।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment