Friday, 7 March 2014

मोदी के साथ बेहतर संबंध चाहता है ...




नई दिल्ली। अमेरिका, भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के साथ भविष्य में बेहतर संबध चाहता है। यह बात अमेरिका की उपविदेश मंत्री निशा बिस्वाल ने एक टीवी इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव में यदि मोदी की जीत होती है, तो अमेरिका को उनके साथ राजनयिक स्तर पर सबंध बनाने मे कोई एतराज नहीं होगा।


मोदी की लोकप्रियता के कारण अमेरिकी रूख में आई नरमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारतीय लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले हर बड़े नेता का स्वागत किया है। मोदी चुनाव जीतकर सत्ता में आते हैं, तो उनका भी पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा।


बिस्वाल ने कहा कि अमेरिका उम्मीद करता है, कि भारतीय नेतृत्व एक सहिष्णु और धर्मनिरपेक्ष समाज के निमार्ण में येागदान देता रहेगा। वीजा क सवाल पर बिस्वाल ने कहा कि अमेरिका द्वारा किसी को भी वीजा जारी करने का फैसला हर मामले की अलग तरीके से समीक्षा करने और उस समय की परिस्थितियों के हिसाब से लिया जाता है ,इसमें नया कुछ भी नहीं है।


इससे पहले अमेरिकी राजदूत नैन्सी पावेल भी गुजरात में मोदी से मुलाकात कर चुकी हैं। गौरतलब है,कि वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगो के सिलसिले में अमेरिका ने वर्ष 2005 में मोदी को वीजा जारी करने पर रोक लगा दी थी।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment