खेड़ा। आज बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गढ़ में जाकर राहुल गांधी ने उन पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने बिना नाम लिए मोदी को नसीहत दे डाली और कहा कि सरदार पटेल की इमारत बनाने से पहले उनके बारे में थोड़ा पढ़ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने आरएएस के बारे में कहा था कि इनकी विचारधारा एक जहरीली विचारधारा है। और बीजेपी के लोग सरदार पटेल के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि हमारे देश का इतिहास भाईचारे का इतिहास है। लेकिन ये लोग दूसरों को लड़ाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कांग्रेस को मिटाने की बात करते हैं और ये भूल जाते हैं कि इस कांग्रेस को बनाने वाले सरदार पटेल और गांधी थे जिनकी मूर्ति बनाने की वो बात कर रहे हैं।
गुजरात के विकास पर राहुल ने कहा कि यहां विकास जनता ने किया है एक व्यक्ति ने नहीं यहां के लोगों ने अपना खून पसीना लगाकर विकास किया है। इसका श्रेय कोई एक आदमी कैसे ले सकता है। राहुल ने मोदी के चौकीदार बनने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो कहते हैं कि हमें चौकीदार बना दो मैं देश की रक्षा करूंगा। अंग्रेज भी चौकीदार बने थे, जिसे हमने उठाकर बाहर फेंक दिया। कांग्रेस लोगों को उनका हक दिलाना चाहती है। गुजरात में लाखों एकड़ जमीन किसानों से छीनकर उद्योगपतियों को दिया जाता है, इस चौकीदारी नहीं चोरी कहते हैं।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment