समस्तीपुर। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जैसी फिरका परस्त ताकतों को सत्ता में आने से कांग्रेस-आरजेडी का गठबंधन ही रोक सकता है।
लालू यादव ने आज जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी देश में सांप्रदायिकता का जहर फैलाकर सत्ता पर काबिज होना चाहती है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी और आरएसएस की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं।
बीजेपी की गोद में जा बैठेंगे नीतीश
आरजेडी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जेडीयू नेता नीतीश कुमार एक साजिश के तहत बीजेपी से अलग हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के भावी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अंदरूनी सांठगांठ है और नीतीश चुनाव के बाद एकबार फिर से बीजेपी की गोद में जा बैठेंगे।
बीजेपी की कोई लहर नहीं
आरजेडी अध्यक्ष ने बिहार की बदहाली की चर्चा करते हुए कहा कि आज राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. प्रशासनिक उदासिनता के कारण कमजोर वर्ग प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी की कोई लहर नहीं है, यह लहर बनावटी है। बीजेपी की लहर मीडिया की बनाई हुई है।
धर्मनिरपेक्ष दलों की बनेगी सरकार
लालू यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद देश की सत्ता पर एक बार फिर से कांग्रेस आरजेडी गठबंधन समेत धर्मनिरपेक्ष दलों की सरकार बनेगी। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के नेतृत्व में ही देश सुरक्षित रह सकता है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment