Sunday, 9 March 2014

मोदी के समर्थन में राज, BJP के खिलाफ ...




मुंबई। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। राज ठाकरे ने बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। राज ठाकरे ने ऐलान कर दिया है कि एमएनएस के जो भी उम्मीदवार जीत कर आएंगे वो बतौर पीएम मोदी का समर्थन करेंगे। एमएनएस के 8वें स्थापना दिवस के मौके पर राज ठाकरे ने अपनी पहली लिस्ट जारी की। पार्टी की तरफ से जारी पहली लिस्ट में बीजेपी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है।


इसे राज ठाकरे और गडकरी की मुलाकात के असर के तौर पर देखा जा रहा है। पहली लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नाम हैं। जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है उनमें प्रमुख हैं बाला नंदगांवकर को दक्षिण मुंबई से, नॉर्थ वेस्ट मुंबई से फिल्मकार महेश मांजरेकर को, साउथ सेंट्रल से आदित्य शिरोडकर को टिकट दिया गया है। इसके अलावा कल्याण से राजू पाटिल को टिकट दिया गया है।


4 दिन पहले बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में गडकरी ने राज से अपने उम्मीदवार खड़े नहीं करने की अपील की थी, ताकि बीजेपी का मराठी वोट सेंध ना लग जाए। पिछले लोकसभा चुनाव में एमएनएस की वजह से बीजेपी को कई सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा था।


मोदी से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment