Monday, 10 March 2014

यूपी BJP ने मांगे दंगे के दागियों के ...






IBNKhabar » आम चुनाव 2014 » समाचार




| Mar 10, 2014 at 12:53pm | Updated Mar 10, 2014 at 01:28pm


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में मुजफ्फरनगर दंगे के चारों आरोपी विधायकों को टिकट देने की मांग हो रही है। पार्टी की प्रदेश इकाई ने राज्य की सभी 80 सीटों के लिए जिन 200 संभावित उम्मीदवारों की सूची दिल्ली भेजी है उनमें सुरेश राणा, हुकुम सिंह, संगीत सोम और भारतेंदु सिंह के नाम भी शामिल हैं।


बीजेपी की प्रदेश इकाई ने चारों की सिफारिश करते हुए कहा है कि सुरेश राणा, हुकुम सिंह, संगीत सोम और भारतेंदु सिंह के खिलाफ दर्ज केस आधारहीन हैं। चारों लोग पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। फिलहाल इन विधायकों को उम्मीदवार बनाया जाय या नहीं इसका फैसला पार्टी की केंद्रीय कमेटी को करना है।


गौरतलब है कि बीजेपी नेता सुरेश राणा, संगीत सोम, हुकुम सिंह और भारतेंदु पर मुजफ्फरनगर दंगों में शामिल होने का आरोप है। चारों पर मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण देने, तोड़फोड़ करने का भी आरोप है।


संबंधित








Categories:

0 comments:

Post a Comment