Wednesday, 5 March 2014

पाक टीम के समर्थन में नारेबाजी, 67 ...




मेरठ। मेरठ में कश्मीरी छात्रों के पाकिस्तान टीम का समर्थन करने पर तनाव का माहौल बन गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। आरोप है कि मेरठ में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के ये छात्र एशिया कप में भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे।


रविवार को यूनिवर्सिटी के छात्र कम्युनिटी हॉल में टीवी पर भारत पाकिस्तान का मैच देख रहे थे। टीम इंडिया के मैच हारने के बाद अचानक वहां माहौल बिगड़ गया। छात्रों के गुट एक दूसरे से भिड़ गए। छात्रों के बीच पत्थरबाजी भी हुई। यूनिवर्सिटी ने 67 कश्मीरी छात्रों को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।


यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि जब ये तनाव दूसरे दिन भी कायम रहा तो कश्मीरी छात्रों को निलंबित किया गया। यही नही उन्हें कुछ दिनों के लिए हॉस्टल से बाहर भी कर दिया गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के दूसरे गुट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।


हॉस्टल वार्डन का कहना है कि कश्मीरी छात्रों की हरकत देश विरोधी थी और मेरठ जैसे संवेदनशील शहर में तनाव बढ़ने की आशंका थी। हालांकि यूनिवर्सिटी का दावा है कि उन्होने छात्रों को पूरी सुरक्षा में मेरठ से बाहर गाजियाबाद भेजा, इनमें कुछ छात्र कश्मीर लौट भी गए हैं।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment