नई दिल्ली। सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय सहारा आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे। निवेशकों के 20 हजार करोड़ रुपये लौटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।
सेबी बनाम सहारा समूह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 26 फरवरी को उन्हें पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे। इसके बाद कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया। 27 तारीख को लखनऊ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने सुब्रत राय को 4 मार्च तक के लिए हिरासत में भेज दिया। इसके बाद उन्हें लखनऊ के कुकरैल में वन विभाग के गेस्ट हाउस में रखा गया।
लखनऊ पुलिस आज सुब्रत राय को सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी। सहारा को निवेशकों का 20 हज़ार करोड़ रुपया लौटाना है। कोर्ट ने इसी बाबत पूछताछ के लिए सुब्रत राय को पेश होने का आदेश दिया है। आरोप है कि सहारा ने दो हाउसिंग स्कीम के तहत फर्जी तरीके से बाजार से पैसा उठाया। आरोप है कि सहारा ये भी ठीक से नहीं बता पा रहा कि इतना पैसा आखिर है किसका।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment